Search
Close this search box.

भाजपा ने सिरोही जिले के 14 मंडल अध्यक्षों की कि घोषणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही,7 जनवरी।सिरोही जिले के मंडल अध्यक्षों की सूची का इंतजार बहुत दिनों से हो रहा था. जिसे आज जारी कर दिया गया है.23 में से मंगलवार को 14 मंडल अध्यक्षों की सूची में कई नए और पुराने चेहरे भी हैं. भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत सिरोही जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया गया है।
मंगलवार को सिरोही में 14 मंडलों के अध्यक्ष तथा

प्रतिनिधियों को निर्विरोध निर्वाचित किया। प्रस्तावक तथा समर्थकों के हस्ताक्षर करवाकर फार्म भर निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला संगठन पर्व के सहयोगी बाबू भाई पटेल एवं जिला महामंत्री एवं जिला संगठन पर्व के सहयोगी नरपत सिंह राणावत एवं जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित ने प्रदेश की घोषणा अनुसार एवं संगठन पर्व के जिला चुनाव अधिकारी एवं उदयपुर विधायक ताराचंद जैन के निर्देशानुसार मंगलवार को काछोली रोड स्थित परम पूज्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि जी महाराज के आश्रम में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जिसमें पिंडवाड़ा संतोष गहलोत, सरूपगंज अरविंद सिंह देवड़ा, नितोड़ा वालकी देवी गरासिया,सिरोही चिराग रावल, बरलूट कांतिलाल पुरोहित, कालंद्री हिरेंद्र पाल सिंह देवड़ा, कैलाश नगर मोहनलाल पुरोहित, जावाल विक्रम माली,पोसालिया प्रताप परमार माली, आबू रोड मनीष सिंगल, रेवदर हरीश लोहार, मंडार अमराराम चौधरी,अनादर लक्ष्मण राम कोली, भटाना कुलदीप मेघवाल की घोषणा की गई।
सभी पदाधिकारीओ ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेगी।
इस अवसर पर पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, जिला उपाध्यक्ष सतीश सेठी,जिला मंत्री अनुराधा जैन, सदस्यता अभियान के सिरोही विधानसभा के संयोजक महिपाल चारण,रेवदर विधानसभा के संयोजक प्रकाश राज रावल, आबू पिंडवाड़ा के संयोजक हीरालाल चौधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool