
अपरहित युवक का मिला शव, 2 घंटे पहले शहर के सितारों का वास शीतला माता चौक के समीप से युवक को किया गया था अगवाह…

शिवगंजः फिल्मी स्टाइल में 2 घंटे पहले युवक का अपहरण हुआ था।अपरहित युवक का मिला शव, 2 घंटे पहले शहर के शीतला माता चौक के समीप से युवक को किया गया था अगवाह, अपहरण करते समय कुछ युवक बाइक एवं एक्टिवा पर सवार होकर आए थे, मृतक शेखर दमामी स्कूटी से सवार होकर घर की ओर जा रहा था, अपहरण कर्ताओं ने स्कूटी गिरा कर बाइक पर बैठाकर लेकर साथ लेकर गए थे। घटनास्थल के आसपास प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने युवक की तलाश कि लेकिन युवक का मृत हालत में देवली रोड पर शव मिला, राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पर शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मृतक शहर के खाड़ीया वास का निवासी था समाज के लोगों में देखा जा रहा आक्रोश, जिला अस्पताल परिसर में जमा हुई सैकड़ो लोगों की भीड़।
