Search
Close this search box.

17 जनवरी को उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में पूरा प्रशासन दिखा बाजार में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज। सिरोही जिले के प्रमुख व्यापारिक शहर शिवगंज जिसे सुदूर प्रदेशों में मिनी मुंबई के नाम से पहचाना जाता है की खुबसूरती पर लगी अतिक्रमण रूपी कालिख को मिटाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को व्यापारिक संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद शुक्रवार को उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र के नेतृत्व में पूरा प्रशासन बाजार की सडकों पर नजर आया। अभियान के पहले चरण में आज अधिकारियों ने बाजारों में घुमकर अतिक्रमण चिन्हित किए तथा व्यापारियों से समझाईश कर दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया। साथ ही चेतावनी भी दी कि सोमवार तक जो भी अतिक्रमण है, व्यापारी स्वयं उन्हें हटा ले अन्यथा सोमवार से चालान और जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। अभियान के पहले दिन नगर पालिका प्रशासन ने करीब 16 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी किए है।

गौरतलब है कि शिवगंज शहर को पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख कपडा मंडी के रूप में पहचाना जाता रहा है। सुदूर प्रदेशों में इस शहर को लोग मिनी मुंबई के नाम से पहचानते है। लेकिन विगत सालों में शहर के बाजारों में बढते अतिक्रमण सहित बाजारों में ग्राहकों के आवागमन की सुविधा नहीं होने सहित निवेशकों को प्रशासनिक स्तर पर होने वाली दुविधाओं की वजह से यहां का व्यापार निरंतर पिछडता जा रहा है। शहर के उसी व्यापारिक गौरव को पुन:स्थापित करने के लिए उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने पहल करते हुए गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में व्यापारिक संगठनों से चर्चा करने के बाद शुक्रवार को अभियान की शुरूआत की।
पहले दिन व्यापारियों को दी हिदायत

अभियान के पहले दिन की शुरूआत व्यापारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की हिदायत के साथ हुई। इसके लिए सुबह करीब 11 बजे उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार श्यामसिंह चारण, अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक विरेन्द्र प्रतापसिंह, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी पुराना बस स्टेँड पर एकत्रित हुए। यहां से सभी अधिकारी पैदल ही बाजार में निकले। इस दौरान जगह जगह पर अधिकारियों ने व्यापारियों से नियमों की पालना करते हुए अपनी दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों को स्वयं ही हटाने की हिदायत दी। इस दौरान व्यापारियों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि उनकी ओर से शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। एक दो स्थानों पर अधिकारियों की कुछ व्यापारियों से बहस भी हुई। लेकिन प्रशासन से स्पष्ट कर दिया कि अतिक्रमण के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।
इन बाजारों में व्यापारियों से मिले अधिकारी

अभियान के पहले दिन अधिकारियों ने पुराना बस स्टेंड रोड, मुख्य बाजार, गोलबिल्डिंग, हलवाई बाजार, सब्जी मंडी, अंबिका चौक, सब्जी मंडी के पीछे की गली, सरदार पटेल मार्ग, आर के कॉम्पलेक्स क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमणों को चिन्हित कर व्यापारियों को आवश्यक हिदायत दी। अभियान के दौरान पालिका प्रशासन की ओर नियमों की पालना नहीं करने सहित विभिन्न कारणों से 16 व्यापारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
निर्देशों की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई

उपखंड अधिकारी व नगर पालिका प्रशासक नीरज मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत ने बताया कि अभियान के पहले दिन कई व्यापारियों ने अपने अतिक्रमण हटाए है। शेष ने शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है। सोमवार तक अतिक्रमण नहीं हटने पर चालान और जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य बाजारों सहित बस स्टेंड पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें