Search
Close this search box.

रात 12 बजे कार्रवाई, टीमों में 40 से अधिक पुलिसकर्मी, जिगर शाह एनआरआई के पास मिले 3.20 लाख रुपए मूल्य के डॉलर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

2 फार्म हाउस चल रही थी वेश्यावृत्ति और रेव पार्टी पुलिस ने 10 लड़की और 18 युवकों को पकड़ा, प्रियांक पीपी और द स्काई साइन हॉलिडे फार्म हाउस पर कार्रवाई

होटल और होम स्टे में रेव पार्टी, 28 युवक-युवतियां गिरफ्तार

गोगुंदा ( उदयपुर )। पुलिस ने गोगुंदा क्षेत्र में एक होटल और एक होम स्टे में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 28 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई गोगुंदा थाने की इसवाल चौकी क्षेत्र में की गई, जहां देह व्यापार व रेव पार्टी कर रहे 10 युवतियों व 8 युवकों को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई खुमाणपुरा गांव के समीप एक होली डे होम में की गई, जहां से पांच युवतियों व पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। दोनों जगह पुलिस को देह व्यापार व रेव पार्टी की सूचना मिली थी। कार्रवाई गिर्वा पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह व उदयपुर पश्चिम के पुलिस उपाधीक्षक कैलाश बोरीवाल के नेतृत्व में की गई। टीमों ने रात करीब 12 बजे कार्रवाई की। दोनों टीमों में 40 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

पहली कार्रवाई डिप्टी सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस उपाधीक्षक सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पिलाना की भागल के समीप एक फॉर्म हाउस पर जोधपुर के बोरानाड़ा निवासी अमित प्रधान की ओर से युवतियां मंगवाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा है तथा ग्राहकों को अवैध शराब भी उपलब्ध करवाई जाकर पार्टी के लिए प्रत्येक व्यक्ति से दस हजार रुपए लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर वेरिफिकेशन के रात 12 बजे बाद फॉर्म हाउस पर दबिश दी, जहां म्युजिक साउण्ड पर एक हॉल में पांच युवतियां मुजरा व अश्लील नृत्य कर रही थी। उनके साथ कुछ युवक भी नाच रहे थे और करेंसी नोट उछाल रहे थे। पुलिस ने हॉल से अंग्रेजी शराब, बीयर, गांजा, सिगरेट आदि बरामद की। साथ ही कैम्पस से एक कार भी बरामद की।

पुलिस ने रेव पार्टी के आयोजक अमित प्रधान को गिरफ्तार किया। साथ ही यहां से मथुरा थाना क्षेत्र के रार गांव की कोमल उपाध्याय, यूपी के सलीमपुर थाना क्षेत्र स्थित मजदूर कॉलोनी निवासी सायमा, मुंबई के पालघर निवासी दिप्ती सिंदे, सूरत के जिलानी नगर निवासी शाहिस्ता व दिल्ली के बसंतकुंज निवासी आरजू शाह सहित एनआरआई बड़ौदा के मथुरा टावर निवासी जिगर शाह, बड़ोदरा के बागोड़िया निवासी रोड़िया रक्षित, जयमिन शाह, दीपक शाह, बड़ोदरा के फलिया डबोई निवासी हिरेन शाह,उदयपुर के खेरोदा थाना क्षेत्र के मोड़ी बाठेड़ा निवासी दिशांत सिंह व उदयपुर के सेक्टर 7 की कच्ची बस्ती निवासी होम स्टे से 5 युवतियों सहित 10 पकड़े, ज्यादातर गुजरात के गिरफ्तारी पर कुछ आरोपी चेहरा छिपाए तो कुछ सिर झुकाए रहे।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर के जरिए प्रोबेशनर आईपीएस माधव उपाध्याय को सूचना मिली थी कि गोगुंदा थाना क्षेत्र में खुमाणपुरा के पास एक हॉली डे होम में देह व्यापार व रेव पार्टी की जा रही है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक कैलाश बोरीवाल की अगुवाई में टीम गठित की गई। डिप्टी बोरीवाल ने बताया कि रात 12 बजे होम स्टे पर दबिश दी गई।

देह व्यापार सुमेरपुर की ईडब्ल्यूएसकॉलोनी निवासी वीरेन्द्र कुमार की ओर से करवाया जा रहा था । वहीं उदयपुर निवासी रितू राठौड़ व राहुल राठौड़ ने यहां युवतियां उपलब्ध करवाई थी। इन दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने यहां से नई दिल्ली के रोहिणी निवासी जोया,साहिल खोखावत को गिरफ्तार किया गया।

डिप्टी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि कार्रवाई में गिरफ्तार युवकों में से जिगर शाह एनआरआई है उसके पास से 3,20,000/- रुपए के डॉलर जप्त किये ।असम के कुपातीमारी निवासी गीतिका मर्डल, सूरत के गौरीनगर निवासी पूजा, नेपाल के मकवानपुर के चूरिया माई निवासी सुषमा सारूमगर व मेहसाणा जिले के ऊंझा निवासी सीमा पटेल सहित अहमदाबाद के दरियापुर निवासी संजय, अहमदाबाद निवासी परेश, अहमदाबाद के नरोड़ा निवासी हिरन भट्ट, अहमदाबाद के विश्वास सिटी निवासी दर्शन पटेल, अहमदाबाद निवासी आशीष, अहमदाबाद के थलतेज निवासी कल्पेश कुमार, अहमदाबाद के साउथ भोपाल निवासी अमित, भीलवाड़ा जिले के आसींद के खातोला मूल व अहमदाबाद के न्यू राणिप निवासी चिराग व सुनिल को गिरफ्तार किया।

गिर्वा पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दोनों
मामलों की जांच उदयपुर पुलिस उपाधीक्षक छगन पुरोहित व पुलिस उपाधीक्षक महिपाल सिंह कर रहे हैं।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai