Search
Close this search box.

हम स्त्रियों का मान सम्मान करेंगे तो माता प्रसन्न होंगी- संयम लोढ़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रह्माणी माताजी एवं जुझार बावसी मेले के वार्षिकोत्सव एवं शनि महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित

शिवगंज। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि आज के समय में स्त्रियों का अधिक महत्व है। हम शक्ति चाहिए तो हमें मां भवानी, मां जगदंबा की पूजा अर्चना करते हैं। शिक्षा चाहिए मां सरस्वती, धन चाहिए तो मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं। हम स्त्रियों का मान सम्मान करेंगे तो माता प्रसन्न होंगी और हमारे घर में भी सुख शांति रहेगी। लोढ़ा देवली, शिवगंज में श्री ब्रह्माणी माताजी एवं जुझार बावसी मेले के वार्षिकोत्सव एवं शनि महाराज मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

संयम लोढ़ा ने कहा कि अनुसूचित जनजाति की बालिकाएं शिक्षा प्राप्त करें इसको लेकर मैने हमेशा प्रयास किए हैं , मैने शिवगंज में 50 अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए हॉस्टल बनाया है और सिरोही में भी 50 अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिए हॉस्टल स्वीकृत करवाया है जो अभी बन रहा है इस साल शुरू हो जाएगा। मैने प्रयास कर हॉस्टल बनवा दिया लेकिन उसमें मीणा समाज की एक भी बालिका अभी तक पढ़ने नहीं आई हे। आने वाला समय शिक्षा का है दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है लेकिन अभी भी गांव में बालिका शिक्षा को लेकर जागृति नहीं आई है। मैं यहां उपस्थित लोगों से विनती करना चाहूंगा कि वह अपनी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में आगे आए। आज के समय में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं।।लोढ़ा ने एक शेर के माध्यम से लोगों को जागृत करने का प्रयास किया कि “आंधियों से कह दो भरोसे नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं”।

कार्यक्रम में भजन कलाकार नरेंद्र कुमावत, पूजा जोगसन और दलपत कुमार ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बांधे रखा।

कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष वजिंगराम घांची, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, भरत मीणा आदिवासी पार्टी अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश मीणा का कमेटी के स्वागत सत्कार किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था श्री ब्रह्माणी माताजी जुझार बावसी मेला कमेटी के कानाराम मीना, मोहन मीणा, छगन मीणा सहित अन्य लोगों ने संभाली।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai