अजमेर में मंडल रेल प्रबंधक से सांसद ने की मुलाकात
अजमेर । सिरोही जालौर सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने अजमेर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों (डीआरएम अजमेर) से मुलाकात कर सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की माँग उठाई। साथ ही पिंडवाड़ा एवं स्वरूपगंज स्टेशनों पर अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए भी अनुरोध किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने सभी मांगों पर यथासंभव क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) संदीप जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
