68वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज आज से
पाली । पाली शहर के पीएमश्री बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार से 68वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता का प्रात: 10 बजे समारोह आगाज होगा ।
प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक बसंत परिहार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पी.पी. चौधरी अति विशिष्ट अतिथि पाली विधायक भीमराज भाटी, सोजत विधायक श्रीमती शोभा चैहान, नगर निगम महापौर रेखा राकेश भाटी, विशिष्ट अतिथि रूप में डिस्ट्रिक्ट क्लब के सचिव राजेंद्र सुराणा, अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश जायसवाल एवम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़ एवम रामलाल कुमावत करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर से 5 अक्टूबर चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सौ से अधिक टीेमे भाग लेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उद्घाटन समिति स्वागत, आवास समिति, नियंत्रण कक्ष समिति, लेखन समिति, स्वच्छता समिति, खेल मैदान, ,अंकन समिति, मीडिया प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक एवं भंडार समिति पूछताछ समिति आदि जुटे हैं ।
