Search
Close this search box.

उधारी के पैसे मांगे तो कर दी मारपीट, मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उधारी के पैसे मांगे तो कर दी मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला

शिवगंज। शहर के संतोषी नगर निवासी एक व्यक्ति ने तीन जनों के खिलाफ उधारी के पैसे मांगने पर ऑफिस में घुसकर उसके साथ मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार संतोषी नगर निवासी शंकरलाल पुत्र कैलाश कुमार हरिजन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विगत 30 अगस्त 2024 को रविन्द्र शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा निवासी सुमेरपुर उसकी ऑफिस पर आया तथा घरेलू कार्य के लिए 50 हजार रूपए उधार यह कहते हुए देने की मांग की कि वह एक दो माह में पैसे वापस दे देगा। पुरानी जान पहचान होने की वजह से उसने 50 हजार रूपए रविन्द्र शर्मा को दे दिए। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि शनिवार को जब उसने रविन्द्र शर्मा से उधार के दिए 50 हजार रूपए वापस मांगे तो रविन्द्र शर्मा अपने साथ किशनलाल शर्मा व रामरतन शर्मा के साथ एक सफेद रंग की कार में सवार होकर उसकी ऑफिस आया तथा एक राय होकर कहा कि बार बार पैसे की क्यों मांग रहे हो। इस दौरान तीनों ने ऑफिस में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया तथा मां बहन की गालियां दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे अशोक कुमार व फुलसिंह ने इस घटना को देख बीच बचाव कर उसे छुडाया, अन्यथा वे उसका अपहरण कर ले जाते। पुलिस ने शंकरलाल की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ मारपीट सहित अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool