दीप प्रज्वलन के साथ होगा महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव का आगाज
शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आज निकाली जाएगी अग्रबंधुओ के द्वारा वाहन रैली
शिवगंज – अग्रवंश के जन्मदाता राम राज्य के अनुयायी युगपुरुष महादानी मानवता के सर्जक सहयोग के प्रणेता लोकतंत्र एवं समाजवाद प्रवर्तक एवं कुलाधिपति महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जन्म जयंती शहर में अग्रवाल समाज के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है । शहर के छावनी क्षेत्र स्थित अग्रवाल पंचायत भवन परिसर में आज से महोत्सव का होगा आगाज, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को दिया गया अंतिम रूप, आज सुबह महाराजा अग्रसेन मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन करने के पश्चात सैकड़ों दुपहिया वाहनों के माध्यम से वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा । वाहन रैली धर्मशाला परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए धर्मशाला परिसर पहुंचकर पूर्ण समापन होगा। वाहन रैली का जगह-जगह अग्र बंधुओ के द्वारा स्वागत सत्कार के रूप में जलपान की की जाएगी व्यवस्था । वाहन रैली के पश्चात धर्मशाला परिसर में हाऊजी गेम का आयोजन होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितंबर सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक कक्षा नर्सरी एलकेजी एवं एचकेजी के लिए मेंढक रैस एवं जलेबी रैस प्रतियोगिता, कक्षा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के लिए चम्मच रेस निशान प्रतियोगिता, कक्षा चतुर्थ पंचम, छः एवं सप्तम के लिए कलर मार्बल को अलग-अलग करना गुब्बारा फोड़ना, कक्षा अष्टम नवीं एवं दसवीं के लिए अखबार पहनो एवं तंबोला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । वहीं रात्रि में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा । इसी क्रम में 1 अक्टूबर 2 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । समाज के द्वारा अग्रवाल समाज के सर्वाधिक उम्र वाले बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रमों को लेकर अग्रवाल बंधुओ में खासा जोश एवं उमंग देखा जा रहा है । कार्यक्रम को लेकर समाज के द्वारा जन्मोत्सव कमेटी का गठन किया गया है ।
