श्री महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव कार्यक्रम में बिखरे रंग, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन-

शिवगंज । श्री महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज शनिवार को अग्रवाल समाज शिवगंज द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन में अग्रवाल युवा संघ, अग्रवाल महिला मंडल और अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में युवतियों और महिलाओं के लिए याददाश्त प्रतियोगिता और म्यूजिकल स्टेशन मस्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पश्चात रात्रि में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा के साथ मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों और उनके समाज-निर्माण के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अग्रवाल युवा संघ के सह खेल मंत्री शैलेश अग्रवाल ने समाज के सभी बंधुओं से आगामी आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
युवा संघ के सलाहकार सदस्य मनीष डी. अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और आपसी सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के अंत में परिवार के मुखियाओं का सम्मान किया गया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में, अग्रवाल पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंदनमल अग्रवाल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
