पूर्व विधायक लोढ़ा ने शिवगंज गौशाला में अनुकंपा फाउंडेशन से प्राप्त हुई काउ लिफ्टर मशीन का शुभारंभ किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज। अनुकंपा फाउंडेशन उज्जैन के डायरेक्टर ओम प्रकाश जैन चौराणा परमार की ओर से बीमार व घायल गौमाताओं की सेवा के लिए रविवार को गौशाला श्रीराम कृष्ण गोपाल प्राणी सेवा समिति शिवगंज में काउ लिफ्टिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई है,जिनका शुभारंभ आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया।
अनुकंपा फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह सचिव एवं संगीतकार भूपत खण्डेलवाल ने बताया कि शिवगंज गौशाला में काउ लिफ्टिंग मशीन निःशुल्क दी गई है, इसके पहले फाउंडेशन की ओर से मध्य प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं में 80 मशीनें उपलब्ध करवाई है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में खंडेलवाल व गौशाला के संचालकों ने पूर्व विधायक लोढ़ा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। खंडेलवाल ने बताया कि
स्व. प्रकाशचंद धारीवाल (इंदौर) की स्मृति में उनके सुपुत्र आदर्श श्रावक रत्न,जीवदया प्रेमी आशीष कुमार व मनीष धारीवाल परिवार की ओर से काउ लिफ्टर मशीन भेंट की है। इससे गौशाला में बीमार, घायल और वृद्ध गौमाताओं का उपचार करने में सुविधा होगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लोढ़ा ने काउ लिफ्टिंग मशीन गौशाला में देने पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीमार, वृद्ध व घायल गौमाताओं की सेवा करने से मन में शांति ही नहीं बल्कि शुगन भी मिलते है। कार्यक्रम में गौशाला के संचालकों ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा व रफाउंडेशन के राष्ट्रीय सह सचिव खंडेलवाल का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष हनवंत सिंह मेड़तिया, गौशाला अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन,मंत्री डॉ रवि शर्मा, गोविंद सुथार, भंवरलाल देवड़ा, हजारीमल सोलंकी, डॉ भरत चौहान,अरूण जयना, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, पुरुषोत्तम मिन्हास, देवीलाल अग्रवाल, सुरेश कुमार गहलोत भी उपस्थित रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai