मुछाला महावीर मंडल अंधेरी के सदस्यों ने छात्रों को विस्तृत की अभ्यास पुस्तिकाएं

शिवगंज । 30 सितम्बर 2024 वार सोमवार को स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, काम्बेश्वर कॉलोनी बडगांव में एक परिवार श्री मुछाला महावीर मंडल अंधेरी (घाणेराव) के सदस्य शिवगंज निवासी मनीष सर्राफ जैन, पंकज कुमार पाराई व मयूर पाराई ने अध्ययन करने वाले बालक-बालिकाओं को आज की उपस्थिति 180 के अनुसार प्रत्येक छात्रो को मुछाला महावीर मंडल अंधेरी (घाणेराव) नाम की छपी अभ्यास पुस्तिकाए दो-दो वितरण करते हुए कुल 360 अभ्यास बुस्तिकाए अपने हाथो से बांटी गई। संस्था प्रधान देशाराम मीणा से चर्चा करते करते हुए छात्रो के बैठने हेतु दो बडी दरियाँ भेट करने की घोषणा की गई व बताया कि एक-दो दिवस में पहुंचा दी ज्ञायेगी।

संस्था प्रधान देशाराम मीणा व विद्यालय परिवार व छात्रों ने भामाशाहों का आभार प्रकट करते धन्यवाद दिया। इस मौके रमेश कुमार मुकेश चन्द, सुशीला चौधरी, मनोहरी एम बवाल, हेमलता पुष्यक, संगीता गुर्जर, लक्ष्मी, सुमन उपस्थित रहे।
