
बालिका विद्यालय में छात्राओं को किया टेबलेट वितरण ।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज में राज्य सरकार की योजना अंतर्गत प्रतिभाशाली छात्राओं को पीसी टेबलेट का वितरण किया गया। रक्षा सोनी पुत्री प्रकाश कुमार सोनी कलापुरा ने कक्षा 12वीं में माता-पिता व प्रधानाचार्य के मोटिवेशन से कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सरकार द्वारा पीसी टेबलेट दिया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य पार्षद राजेन्द्र सोलंकी, हिम्मत राम ,राजेश अहीर, शंकर लाल परिहार, रुस्तम अली एवं प्राचार्य हनवंत सिंह महेचा, यादवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में 14 बालिकाओं को टेबलेट वितरण किए गए। पार्षद राजेंद्र सोलंकी वह मार्केटिंग शिवगंज के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की बालिकाओं को ठगी वी साइबर से सावधान रहना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महेचा ने राज्य सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र विद्यार्थियों को मिले इस हेतु योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने छात्राओं को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी।
