सिरोही। महा निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर के निर्देशानुसार आमजन की सुविधा के लिए सभी पूर्ण कालिक एवं पदेन उप पंजियक कार्यालय राजकीय अवकाश 11 अक्टूबर शुक्रवार को सामान्य कार्य दिवसों के समान खुले रहेंगे। 11 अक्टूबर को दस्तावेजों पंजीयन एवं अन्य समस्त राजकीय कार्य सम्पादित किए जाएंगे। यह जानकारी पंजीयन एवं मुद्राक विभाग वृत्त पाली के उप महानिरीक्षक भागीरथ राम ने दी।
