सिरोही। महिला अधिकारिता विभाग एवं समग्र शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ योजनान्तर्गत गल्र्स विजन फाॅर द फ्यूचर की थीम के साथ अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा कार्यालय बग्गीखाना में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद लुम्बाराम चैधरी ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बालिकाओं को सदैव आत्म विश्वास के साथ समस्त कार्यों को करने की बात कही।
इस दौरान अतिथियों द्वारा कन्या पूजन भी किया गया। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अंकिता राजपुरोहित ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में शिक्षा को महत्व देने के साथ एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान बेटी-बचाओं, बेटी-बढाओं योजनान्तर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। इस दौरान किशोरी शैक्षिक मेले में चयनित विद्यालय की बालिकाओं द्वारा माॅडल प्रदर्शित किए गए तथा बालिकाओं को विभाग के द्वारा वाॅटर बोतल का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मां शारदे की वंदना के साथ हुई।इस दौरान चिराग रावल, बाबुलाल माली, संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा, सहायक निदेशक अजय माथुर, सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश राजपुरोहित, नरेन्द्र सिंह, कुलसुम बानो, अंशु राठौड, हेमलता भाटी, पिंकी राजपुरोहित, कल्पेश खण्डेलवाल, रविन्द्र सिंह, विक्रम मीणा, संदीप सहित अन्य उपस्थित थे।
