शिवगंज – पुलिस आखिरकार स्पा सेंटर और मसाज की आड़ में चलने वाले देह व्यापार पर कब लगाएंगी रोक, सूत्र से मिली जानकारी अनुसार शिवगंज सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय पर स्पा की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा है। हैरत कि बात यह है कि स्पा के संचालन के लिए कई सख्त नियम कायदे सरकार ने बना रखें हैं, लेकिन शिवगंज शहर में संचालित स्पा संचालकों ने इसको देह व्यापार का धंधा बना दिया है। यह सब जिम्मेदारों के नाक के नीचे चल रहा है।पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर पुराना राजमार्ग के आमने-सामने आवासीय कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर कमरे में सजा हुआ बिस्तर।

सिंगल और डबल बेड की व्यवस्था। फुल बॉडी मसाज के नाम पर देह व्यापार का गंदा खेल। जी हां, शिवगंज का दों स्पा सेंटर कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है।आखिर सिरोही पुलिस कप्तान शिवगंज में चल रहे इस अवैध अनैतिक गतिविधि और देह व्यापार की रोकथाम के लिए शिवगंज पुलिस को कब देंगे निर्देश? स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में कथित तौर पर पवित्र शहर में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। हालांकि, संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की जांच के अभाव में ये सेंटर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गए हैं।
