सिरोही जिले के लिए एक और शुभ कार्य शुरू होगा
सिरोही । सिरोही जालोर सांसद लुंबा राम चौधरी के अट प्रयासों से सिरोही जिले को एक और खुशी का संदेश मिला है जिसमें अधिशाषी अभियन्ता सा. नि. वि. खण्ड, सिरोही के पत्र क्रमांक/-2/3185 15/10/24 के द्वारा
सिरोही से मंडार तक की 74 किलोमीटर सड़क का राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) ने अपने अधीन ले लिया है, जिसका रखरखाव अब एनएच खंड, पाली करेगा। इस मार्ग में रेवदर और मंडार बायपास का निर्माण भी शामिल है। लंबे संघर्ष के बाद यह सड़क एनएच 168 से जुड़ी है, जिससे लोगों को अब सुरक्षित और बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, और यात्रा में आने वाली बाधाएं भी कम होंगी।
सांसद लुंबाराम चौधरी का भारतीय जनता पार्टी सिरोही वआम जनता ने सांसद चौधरी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
