Search
Close this search box.

स्वायत शासन मंत्री पहुंचे जोधपुर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फर्जी पटृॊं की होगी उच्च स्तरीय जांच खर्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


फर्जी पट्टों की जांच एसीबी या एसओजी करेगीः खर्रा

जोधपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में चले प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी फर्जी पट्टों की जांच राज्य सरकार अब एसीबी या एसओजी से कराएगी। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर निगम और जेडीए अधिकारियों को फर्जी पट्टों की सूची बनाकर सरकार के पास भेजने के आदेश दिए है। अब तक पकड़े गए मामलों के अलावा दूसरे पट्टों की जांच के साथ जानकारी देने के लिए कहा है।

दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे खर्रा ने दोनों निगम और जेडीए अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान विधायकों और निगम आयुक्त ने फर्जी पट्टों के मामले में कहा कि जांच के लिए उच्चस्तरीय कराई जाएगी।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रशासन शहरों के संग अभियान के बाद से ही इसमें जारी हुए फर्जी पट्टों के मामले उजागर किए। इसमें कई पट्टों में निगम के उपायुक्त और महापौर के फर्जी हस्ताक्षर भी सामने आए। इसके अलावा कई मामलों में कर्मचारियों के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटरों के स्तर पर ही पट्टे जारी के मामले भी हैं। कई पट्टे ऐसे भी बने हैं, जिनकी पत्रावलियां तक गायब है। कुछ जगह तो जेडीए की सील, फर्जी पट्टे, डिस्पैच रजिस्टर मिले।
राज्य मंत्री खर्रा ने यह भी कहा कि हमारी सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है और यह विचार-विमर्श एवं यात्रा प्रवास उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हमारा संकल्प है कि हम सब मिलकर राजस्थान को समृद्ध और खुशहाल बनाएं।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool