Search
Close this search box.

शिव शक्ति भवन का किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 *ब्रह्मा कुमारी राजयोग केन्द्र* 

*शिव शक्ति भवन का किया उद्घाटन* 

पाली। पाली जिले के नाडोल में आज बुधवार को राज्यमंत्री ओटाराम देवासी , पाली सांसद पी पी चौधरी व अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया । बुधवार को जिले के नाडोल में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में राजयोग केन्द्र शिव शक्ति भवन का किया उद्घाटन समारोह मे राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने शिरकत करते हुये कहा कि मानव जीवन परमार्थ के लिये है और ये भगवान का कार्य है जिसको सबको मिलकर करना चाहिये। देवासी आज बुधवार को नाडोल में ब्रह्मा कुमारी के कार्यक्रम में शिव शक्ति भवन उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत कर रहे थे । उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी के कार्या के व योग दिवस व राजयोग के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर पाली सासंद पी पी चौधरी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रह्मा कुमारी को योग के माध्यम से साथ लेकर उनका जनहित लाभार्थ कार्य में लाभार्थ किया और आमजन के योग कें साथ इसका महत्व बताया उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में प्रधानमंत्री ने योग के बारे में व राजयोग को इसका अंग मानते हुये आमजन के लाभार्थ कार्य किये । चौधरी आज उद्घाटन व मंगल प्रवेश के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने इस बारे में आमजन के लाभार्थ होने वाले लाभो शरीर के लिये योग व मानसिक के लिये राजयोग का महत्व बताया । इस अवसर पर बाली विधायक , पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने भी समारोह को सम्बोधित किया साथ ही ब्रहमाकुमारी की राजयोगिनी रतनमोहिनी व राजयोगिनी मुन्नी, उषा ने भी इसके बारे में विस्तार से अपने विचार रखे। इसके साथ देसूरी में पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया । इससे पहले आये हुये अतिथियों व भामाशाहों का इस कार्य के लिये सम्मान किया गया। कार्यक्रम में इस अवसर पर उप जिला प्रमुख , प्रधान , अमरसिंह , तहसीलदार , वीरेन्द्र सिंह , सरपंच नाडोल , भामाशाह व अन्य जिलो से आये हुये कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें