Search
Close this search box.

DM की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल आयोजित

सिरोही। जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को पिंडवाडा की सिवेरा ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया।

रात्रि चैपाल को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई, रात्रि चैपाल तथा विभिन्न अन्य माध्यमों से आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आमजन भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विकास में अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस आमजन को राहत पहुंचाने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है उन्होंने समस्त अधिकारियों को आमजन द्वारा प्रस्तुत परिवादों में नियमानुसार त्वरित राहत दिलवाने की बात भी कही।

एएसपी देवाराम चैधरी ने ग्रामीणों को साइबर फ्राॅड से बचने के लिए मोबाइल का ध्यान से उपयोग करने,ट्राफिक नियमों का पालन करने तथा पुलिस का सदैव सहयोग करने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण व विभिन्न जनसुनवाई तथा रात्रि चैपाल में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में बताया साथ ही पंचायती राज से जुडी योजनाओं की जानकारी भी दी।

इस दौरान अतिक्रमण हटाने,सुचारू जलापूर्ति करवाने, आवंटित श्मसान के सम्बंध में,नाली को पूर्ण मरम्मत करवाने, खेत पे जाने के लिए रास्ता देने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, विद्यालय में अध्यापक लगवाने,खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने, भुखंड से कब्जा हटाने सहित विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार शंकरलाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें