Search
Close this search box.

ब्लाॅक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का होगा आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही। प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को अयोजित की जा रही जनसुनवाई को समायोजित करते हुए प्रातः 10 बजे से सायंकाल 04ः30 बजे तक अथवा जनसुनवाई पूरी होने तक आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किये जाने के लिए जिले के समस्त ब्लाॅक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा इस दिन अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अल्पा चैधरी ने बताया कि अटल जन सेवा शिविर के आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सिरोही ब्लाॅक,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पिंडवाडा ब्लाॅक, सानिवि के अधीक्षण अभियंता को शिवगंज ब्लाॅक,सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को रेवदर ब्लाॅक एवं उपनिदेशक कृषि विस्तार को आबूरोड ब्लाॅक का पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अटल जन सेवा शिविर में जनसुनवाई के दौरान ब्लाॅक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai