पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशान है फतेहनगर के बाशिंदे, पूर्व विधायक से की मुलाकात

शिवगंज । उपखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर नगर पालिका के पैराफैरी क्षेत्र में िस्थत केसरपुरा पंचायत के फतेहनगर कॉलोनी में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से नागरिक खासे परेशान है। ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर आखिरकार ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पूर्व विधायक संयम लोढा के आवास पहुंचे तथा उनसे समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि केसरपुरा पंचायत मुख्यालय पर बसी फतेहनगर कॉलोनी में पंचायत व नगर पालिका प्रशासन की ओर से गंदा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है।
जिससे लोगों के घरो से निकलने वाला पानी सडक पर ही पडा रहता है। कॉलाेनी के लोगों ने बताया कि पहले यहां अधिक मकान बने हुए नहीं थे, उस समय पानी आसपास के खाली भूखंडों में चला जाता था। लेकिन अब वहां अधिक मकान बन जाने और वहां लोगों का निवास हो जाने से गंदे पानी की समस्या विकराल हो गई है। लोगों के घरों के बाहर गंदा पानी भरा रहने से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। बारिश के दिनों में हालात ओर भी विकट हो जाते है। पानी निकासी नहीं होने से बरसाती पानी का भराव होने से वहां बाढ से हालात हो जाते है। केसरपुरा पंचायत की ओर से सडक किनारे बनाए गए नाले को भी लोगों ने पूरी तरह से ढक दिया है। नाले में लंबे समय से मिट्टी इत्यादि भर जाने की वजह से पानी आगे नहीं निकल रहा है। नतीजतन बारिश के समय गंदा पानी कॉलोनी में घुस जाता है। इस संबंध में कई बार पंचायत प्रशासन से आग्रह किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीें हो रही है।
मामले को लेकर फतेहनगर के बाशिंदों ने पूर्व विधायक संयम लोढा से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत करवा समाधान करवाने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद सरपंच रूपाराम मीना को फोन लगाकर फतेहनगर में शीघ्र ही नाली का निर्माण करवाने तथा नाले की व्यविस्थत सफाई करवाने के निर्देश दिए।
