शिवगंज में दो दिवसीय विकसित भारत @2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आवास शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक– जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित

शिवगंज 21 नवम्बर 2024। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी पर आधारित विकसित भारत @ 2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय,शिवगंज मे केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,सिरोही द्वारा आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित,जिला परिषद सदस्या पदमा मीणा, पूर्व सरपंच व प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह देवड़ा, जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, रामचंद्र रावल, लुंबाराम मेघवाल, सोनाराम कुमावत,भीक सिंह भाटी, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा, सहायक विकास अधिकारी मोहन लाल ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पेरिस 2024 पैरालंपिक व चंद्रयान 3 इसरो की उपलब्धियां पर जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी को आगे तक पहुंचाएं जिससे योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुंच सके और योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल ने पीएम आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी प्रदान की गई। लीड बैंक सिरोही के वित्तीय साक्षरता सलाहकार दिनेश खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना पर जानकारी प्रदान की। सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र रावल ने कहां की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जीडीपी व बुनियादी ढांचे में निरंतर विकास हो रहा है। जिस देश विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है। पूर्व सरपंच कैलाश नगर व प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह देवड़ा, जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल, लुंबाराम मेघवाल,भीक सिंह भाटी, गणपत सिंह देवड़ा ने विकसित भारत @2047 पर विचार रखें।
इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित की गई है। कार्यक्रम के दौरान निबंध, पेंटिंग व मौखिक प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान लोक कला मंडल,बाड़मेर के पंजीकृत दल द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत व विकसित भारत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
केंद्रीय संचार ब्यूरो,सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने अतिथियों का स्मृतिचिह्न और बुके देकर स्वागत किया। गहलोत ने विकसित भारत @ 2047 प्रदर्शनी कार्यक्रम व विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। प्रधानाचार्य महिपाल दवे ने सभी अतिथियों व कार्यक्रम आयोजक का आभार व्यक्त किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर हेल्थ कैंप लगाया गया। कृषि विभाग,आयुर्वेद विभाग, पंचायत समिति के द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि विस्तार डॉ. पन्नालाल चौधरी, डॉ पवन कुमार बेडिया, सहायक कृषि अधिकारी संजय कुमार गर्ग, डॉ प्रकाश कुमार नोगिया,दिनेश परिहार, करण सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz4 Ai

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।