आयुष नर्सेज महासंग के बैनर तले दो दिवसीय योग कार्यशाला का समापन

सुमेरपुर 24/11/2024,राजकीय जनजातीय बालक आवासीय विद्यालय सुमेरपुर में आयुष नर्सेज महासंघ के बैनर तले दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया राजकीय जनजाति बालक आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र जी बेन्दा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन करने वाले समस्त विद्यार्थियो को योग सिखाने के लिए आयुष नर्सेज महासंघ ने निशुल्क नि स्वार्थ भाव से आवासीय विद्यालय में कार्यशाला रखी ,जिसमें पहले दिन योग अर्थ महत्व एवम् उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे मे जानकारी , दुसरे दिन आयुर्वेदिक औषधालय शिवगंज के योग प्रशिक्षक कल्पेश आर्य ने विद्यार्थीयो को योगाभ्यास करवाया , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने अभिभाषण में बताया की योग क्रिया से मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक एकाग्रता ,दृढ़ता ,मानसिक संतुलन ,कुशाग्र बुद्धि के विकास शारीरिक क्रियो यथा पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र परीसंचरण तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए योग क्रिया महत्वपूर्ण है।


आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल ने बताया थी हमारी संस्था सुमेरपुर शिवगंज के समस्त ब्लाक के विद्यालय के विद्यार्थियो में योग का प्रचार एवम् आयुर्वेद का प्रचार के लिए कार्यशाला आयोजित करती है जिसमें करो योग रहो निरोग, हर घर योग,आयुर्वेद अपनाओ स्वास्थ्य लाभ पाओ की तर्ज पर योग एवम् आर्युवेद का नि:स्वार्थ भाव से प्रचार करती हैं एवम् योग व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की जानकारी, आयुर्वेद से होने वाले असाध्य रोगों के लाभ के बारे में जानकारी देती हे ,जीससे ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति से जुड़ कर सुमेरपुर शिवगंज ब्लॉक के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में संचालित आयु हैल्थ एवम् वेलनेश केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करे,। दो दिवसीय कार्यशाला में राजकीय जनजातीय आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र बैन्दा, छात्रावास अधीक्षक मनोहर सिंह , रोहित मेंशन , तथा आयुष नर्सेज महासंघ के सदस्यों, आवासीय विद्यालय के कार्मिकों का सहयोग रहा।
