सांसद चौधरी एवं राज्य मंत्री देवासी दोनों ने ही चैनल संपादक को दी बधाई।

शिवगंज – राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं जालौर सिरोही सांचौर के सांसद लुम्बाराम चौधरी एकदिवसीय शिवगंज के दौरे के दौरान, राजस्थान डिजिटल न्यूज़ चैनल के ऑफिस पहुंचकर प्रधान संपादक खुशाल राठी एवं संपादक कुंदनमल राठी को दी बधाई और शुभकामनाएं, राज्य मंत्री देवासी बोले-“देश के चौथे स्तंभ के रूप में गिने जाने वाले मीडिया न्यूज़ कमी जो आमजन की आवाज बनकर जिम्मेदार अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाते हैं जिससे आमजन के अटके कामों को एक गति प्रदान की जाती है साथ ही उनके कामों को प्राथमिकता दी जाती है । मीडिया अपनी खबरों के माध्यम से जनता की आवाज को या हौसला बनकर उस काम को अंजाम तक पहुंचाती है । राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं सांसद लुंबाराम चौधरी आज शिवगंज के भाजपा नगर मंडल कार्यालय के उद्घाटन समारोह के बाद डिजिटल न्यूज़ चैनल में कुछ ही समय में अपना नाम करने वाले राजस्थान टीवी न्यूज़ चैनल के ऑफिस पहुंचकर बधाई देते हुए लगातार निष्पक्ष खबरें छापने की बात कहते नजर आए । इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश दवे, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत, पार्षद राजेंद्र सोलंकी, राजेश अहीर, मोहनलाल सोलंकी, लक्ष्मण परिहार, पूर्व पार्षद अशोक अग्रवाल, नरेश सिंधी, रूपेश देवासी, अंजू अग्रवाल मोहनलाल मेघवाल, उषा गहलोत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं शहर वासी रहें उपस्थित ।
