
सुमेरपुर ।।भारतीय संविधान के निर्माता, शिल्पकार,विधिवेत्ता,समाज सुधारक,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ,भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण पुण्यतिथि पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद बरूत ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रेमचंद बरुत ने बताया कि भारत का संविधान एक मौलिक कला ग्रंथ है, भारतीय संविधान में कलात्मकता भारत के बहुस्तरीय इतिहास को दर्शाती हे ओर सामाजिक सांस्कृतिक,पौराणिक, आध्यात्मिक,भौतिक परिदृश्य तथा अन्य कारकों के प्रति श्रद्धांजलि है जो भारत को एक अदभुत ओर जीवंत अनुभव बनाते हे। यह एक ऐसे राष्ट्र की वास्तविकता को दर्शाता हे, विविधता में एकता का उत्सव मनाता हे।
बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में अंगीकृत करेंगे तभी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज में भाईचारा कायम करवाएंगे।
