दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा नया पैन कार्ड संस्करण PAN 2.0 जारी करने की घोषणा की गई है लेकिन इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा। नया अपडेटेड पैन कार्ड सरकार खुद आपके पते पर सीधे भेज देगी। अतः सावधान रहें: पैन कार्ड अपडेट के लिए किसी भी फोन, मैसेज या मेल का जवाब न दें, न ही कोई जानकारी या ओटीपी दें। कोई मतलब नहीं। सावधान रहें, साइबर धोखाधड़ी से बचें।

साइबर धोखाघड़ी करने वाले पैन कार्ड 2.0 के बहाने लोगों से ओटीपी मांग रहे हैं इसलिए आम जनता किसी प्रकार का ओटीपी नहीं दे केंद्र सरकार ने पैन कार्ड के लिए कोई ओटीपी नहीं मांग रही है। केंद्र सरकार आपके पते पर सीधे पैन कार्ड भेजने की व्यवस्था की है
