शिवगंज । लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर के तत्वाधान में गीता जयंती के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय दादावाडी स्कूल, शिवगंज में गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य बलवंत सिंह राठौड़ ने कहा, “गीता हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
लायन सदस्य महावीर सिंह ने कहा, “गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन करके हम अपने बच्चों को गीता के महत्व के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।
इस आयोजन में प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को हाथों-हाथ क्लब की ओर से नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि शेष विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भामाशाह डॉक्टर जितेंद्र गोयल की ओर से वितरण किया गया।
इस अवसर पर लायन क्लब शिवगंज सुमेरपुर के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कैबिनेट सदस्य हीरालाल पालीवाल, सीए मुकेश परमार, अनिल जैन, उपस्थित रहे।
तथा सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवगंज डॉ. रमेशचन्द्र आगलेचा, शिक्षक राजेन्द्रकुमार गेहलोत, रमेशकुमार परिहार, मगनकुमार वैष्णव, विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित थे।
लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर के इस प्रयास की सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि ऐसे और भी आयोजन आयोजित किए जाएंगे।
