Search
Close this search box.

लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर एवं ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शिवगंज में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर एवं ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबू रोड के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्व. लायन मुकलाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र जितेंद्र कुमार अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित होगा। यह शिविर 15 दिसंबर 2024, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अग्रवाल पंचायत भवन, गौशाला रोड, शिवगंज में आयोजित होगा। इस शिविर में समाज को उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। ग्लोबल अस्पताल की यह टीम अत्याधुनिक तकनीकों और अपने समर्पण के लिए जानी जाती है।

शिविर में सभी मरीजों की आंखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी और जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हें ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान, आबू रोड में नि:शुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा दी जाएगी। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने और वापस लाने की व्यवस्था भी की जाएगी और जो मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित होंगे, उन्हें उसी दिन अस्पताल ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य के लिए परामर्श भी दिया जाएगा। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को न केवल नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी, बल्कि उन्हें कंबल भी वितरित किए जाएंगे।

इस शिविर की तैयारियों में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डॉ. रवि शर्मा, लायन पंकज कुमार अग्रवाल, लायन स्वाति जैन, लायन योगेश पटवा और लायन सीए मुकेश कुमार पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। इनकी कड़ी मेहनत और सेवा भाव के कारण यह शिविर सफल आयोजन की ओर अग्रसर है।

भामाशाह परिवार, जो पिछले कई वर्षों से लायंस क्लब के माध्यम से इस पुनीत कार्य को करवाता आ रहा है, इस वर्ष भी अपनी सेवाओं के लिए तत्पर है। उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है और इस कार्य नेत्र चिकित्सा शिविर को विशेष महत्व प्रदान करता है।

लायंस क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के अध्यक्ष लायन अशोक अग्रवाल (मो.: 9414589222), सचिव लायन दीपक बंसल (मो.: 9929055364) और कोषाध्यक्ष लायन दिलीप अग्रवाल (मो.: 9414533492) ने अधिक से अधिक नागरिकों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह शिविर जरूरतमंदों के लिए एक अनमोल अवसर है, जहां उन्हें नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें