
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के निरीक्षण के अभाव में चरमराई व्यवस्था
शिवगंज । उपखंड शिवगंज मुख्यालय स्थित राजकीय जिला अस्पताल में 20 दिसंबर को एक बार फिर अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। जिला अस्पताल समय पर सुबह नौ बजे मरीजों की भीड़ लगना शुरू हो गई, लेकिन ओपीडी समय में डॉक्टरों के साथ आईपीडी इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित ड्रेसिंग कक्ष में भी स्टाफ नदारद रहा।

मध्यान पूर्व 11:30 बजे जिला अस्पताल के रूम नंबर 5 से लेकर 8 तक बंद दिखाई दिए एवं रूम नंबर 5 पर तो ताला लगा हुआ था जो एक सोचनीय विषय है।महिला मरीज डॉक्टर का इंतजार करते रही बाकी कॉटेज के बाहर भी मरीजों की भीड़ थी एवं मरीज करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन किसी स्टाफ के नहीं होने से उपचार नहीं हो सका। आपात स्थिति छोड़ तय समय पर भी नहीं बैठते चिकित्सक कस्बे के अस्पताल की अव्यवस्थाएं दूर होती नजर नहीं आ रही हैं।वहीं अस्पताल की व्यवस्थाएं डॉक्टरों की मनमानी की भेंट चढ़ रही है।कोई आईपीडी वार्ड में लेट कर ड्रिप के लिए इंतजार कर रहा था तो कोई इमरजेंसी वार्ड में इंजेक्शन लगवाने के लिए बैठा था। कई मरीज डॉक्टरों के कमरों के बाहर उपचार लेने के लिए इंतजार कर रहे थे।जिला अस्पताल में बने डॉक्टरों के खाली चेम्बर्स ने एक बार फिर व्यवस्थाओं की कलई खोल दी।

अस्पताल के वार्डो, शौचालय, एवं सभी जगह साफ सफाई की व्यवस्था साफ सुथरी नजर आई। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर गोपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में 33 डॉक्टर की पोस्ट है लेकिन वर्तमान में 16 पद खाली है नर्सिंग स्टाफ में भी 31 पद खाली है जिससे अस्पताल की व्यवस्था में परेशानी होती है फिर भी हमारे द्वारा मरीज को अच्छा इलाज मिले यह हमारी कोशिश रहती है।
