शिवगंज। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन 29 दिसम्बर को सवेरे 10 बजे किया जाएगा।
नगर कांग्रेस कमेटी शिवगंज के अध्यक्ष डॉ हनुमंत सिंह मेड़तिया ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार रात को हो गया था। उनके निधन पर कांग्रेस कार्यालय में रविवार की सवेरे 10 बजे श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन पूर्व विधायक संयम लोढ़ा की मौजूदगी में किया जा रहा हैं। सभा में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आमजन भाग लेंगे।
मेड़तिया ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 26 दिसंबर को निधन के बाद शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को तीनों सेनाओं ने सलामी दी। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
