सिरोही,26 अप्रैल। सांसद लुम्बाराम चौधरी के अथक प्रयासों से सङक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने सिरोही से मंडार तक सङक मार्ग को फोर- लाईन निर्माण की डीपीआर बनाने हेतु स्वीकृति पूर्व मे जारी हो चुकी है। मगर फोर-लाईन निर्माण से पहले इस सङक मार्ग पर यातायात का काफी दवाब होने से सङक जगह-जगह टूट गयी थी, जिसके अल्पकालीन रख-रखाव हेतू बजट उपलब्ध करवाने हेतू सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भारत सरकार को पत्र लिखा था, उसी के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा कुल 4.96 करोङ की राशि स्वीकृति की गयी है। जिसका कार्य वर्तमान मे प्रगति पर है ।
साथ ही अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिये कि सङक मार्ग जहां- जहां बिखर गया उसको अच्छी तरह से रिपेयर कर दिया जाये ताकि आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी नहीं होवें।
