Search
Close this search box.

जिला क्रिकेट संध सिरोही के प्रशिक्षण शिविर मे राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान व कोच ने खिलाड़ियों को दिए क्रिकेट के टिप्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज – जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा मयूर क्रिकेट अकादमी शिवगंज में आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान अनिल सिन्हा व कोच अमित सिंह शेखावत ने आज शिवगंज शिविर मे भाग लिया ।

राजस्थानी परंपरा अनुसार जयपुर से पधारे गए अतिथि राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान अनिल सिन्हा व कोच अमित सिंह शेखावत का जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा साफा व माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया l
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के अध्यक्ष विक्रम देवासी व सचिव राजेश माथुर कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी का भी प्रशिक्षण शिविर में साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया l कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिवगंज व सिरोही में किया जा रहा है l जिसमे खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए आज जयपुर से राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान अनिल सिन्हा और अमित सिंह शेखावत ने मयूर क्रिकेट अकादमी गोकुलवाडी शिवगंज में चल रहे हैं ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर गेंदबाजों को गेंदबाजी के प्रशिक्षण दिया साथ ही बल्लेबाजों को क्रिकेट की बारीकी व बैटिंग के टिप्स बताते हुए बल्लेबाजी का प्रशिक्षण प्रदान किया l कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विक्रम देवासी व उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला क्रिकेट संघ सिरोही के अध्यक्ष विक्रम देवासी ने पहली बार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिरोही के साथ-साथ शिवगंज में भी आयोजित करवाकर जिले की प्रतिभा को आगे बढ़ने का उचित अवसर प्रदान किया इसके लिए मैं पूरे शिवगंज शहर और तहसील की तरफ से आपका हार्दिक आभार व अभिनंदन करता हूं l और आशा करता हूं कि समय-समय पर जिले की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करते रहेंगे लिए

सोलंकी ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ सिरोही द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूर्णत निशुल्क है जिसमें 70 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैंl
राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान अनिल सिन्हा ने खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको क्रिकेटर बनना है तो नियमित रूप से अभ्यास करना पड़ेगा और कठिन परिश्रम के बल पर ही आप आगे बढ़ सकते हैं l समय-समय पर जब भी आप मेरे को बुलाएंगे तो मैं आपकी सेवा मे उपस्थित रहूँगा l
सिरोही के सचिव राजेश माथुर ने जयपुर से आए राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान अनिल सिंह व कोच अमित सिंह शेखावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप समय-समय पर सिरोही पधारे ताकि हमारे जिले के खिलाड़ियों को आपके अनुभव का लाभ मिलेगा और आगे बिरयानी आगे बढ़ाने की प्रेरणा जागृत होगी l इस अवसर पर कार्यक्रम में मॉडर्न डिफेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सहायक निदेशक भानु प्रताप सिंह राजपुरोहित, सुरेश कच्छवाह, नरेंद्र परिहार उर्फ़ नंदू माली , मेल नर्स हिम्मत मीणा बड़गाव, शारीरिक शिक्षक सुमेर सिंह नाडोल, जब्बर सिंह बेडा,कमलेश रावल, केसर सिंह, हिम्मत माली, हितेश बोराणा, लकी भाटी, अतुल मालवीया, निलेश मालवीया सहित शहर के गणमान्य नागरिक और खेलप्रेमी उपस्थित रहे l

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai