
शिवगंज में चल रहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान से व्यापारी नाखुश
शिवगंज। नगर पालिका शिवगंज द्वारा शहर की सुंदरता को देखते हुए एवं यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए लाइनिंग करने संबंधित अभियान चलाया जा रहा है जिससे फुटकर व्यापारी जो दिन-दिहाडी़ मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पलते हैं वो बहुत परेशान नजर आ रहे है ,और जिनका स्थाई अतिक्रमण नाली के बाहर, नाले के ऊपर , अपने प्रतिष्ठान के बाहर जो अतिक्रमण कर रखा है वास्तव में प्रशासन को वह हटाना चाहिए गरीब फुटकर व्यापारी जो अपनी दैनिक मजदूर से अपने परिवार का पेट पालते हैं उनको हटाना उनके परिवार के पेट पर लात मारने जैसा है, कल बाजार के कुछ व्यापारियों ने कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों को अतिक्रमण हटाओ अभियान को अच्छा बताते हुए प्रशासन की सराहना की लेकिन सहाना तो तब होती जब नगर पालिका की जमीन पर स्थाई अतिक्रमण कर रखे हैं उनका अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते….? धनबल व राजनीतिक रसुकात रखने वाले व्यापारियों का अतिक्रमण यस का तस वही है लेकिन सुबह आते हैं शाम को चले जाते हैं उनको अतिक्रमी बताकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है इनका कोई स्थाई अतिक्रमण नहीं है , बिना भेदभाव के बाजार से अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुधरा जा सकता है जिससे व्यापारियों में किसी प्रकार का विरोधाभास नहीं होगा ।
सूत्र से यह भी जानकारी मिली है जिन्होंने अतिक्रमण हटाने संबंधी प्रशासन की सराहना कि है उनके आगे कोई अतिक्रमण नहीं है प्रशासन को चाहिए कि जो वर्षों से जो कंपलेक्स बने हैं उनके पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यातायात बाधित हो रही है जिससे आम नागरिक को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
