
शिवगंज । 2 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारम्भिक)-2024 के सात परीक्षा केन्द्रों का 22 जनवरी 25 को अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही दिनेश राय सापेला द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, मॉडर्न डिफेन्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सैन्ट पॉल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाडी को परीक्षा केन्द्र के लिए चयनित किया गया हैं जिनका भौतिक निरीक्षण किया गया।

सापेला ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये तथा केन्द्राधीक्षकों को पेपर आने से वितरण तक की जानकारी प्रदान की। इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी शिवगंज नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा, तहसीलदार शिवगंज श्याम सिंह चारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका शिवगंज सुश्री विनिता प्रजापति , ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अशोक कुमार परमार, नायब तहसीलदार स्नेहदीपसिंह सान्दू, भू-अभिलेख निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह आदि उपस्थित रहे।
