मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत के नेतृत्व में किया जाएगा स्वागत

शिवगंज । 1 फरवरी 2025 शनिवार को प्रातः 9:00 बजे पुरानी नगर पालिका कार्यालय से उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ गोल बिल्डिंग स्थित श्री गजानंद जी महाराज के दर्शन के लिए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी प्रस्थान करेगी ।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल नरेश सिंधी ने बताया कि भंडारी के स्वागत समारोह व श्री गणपति में नगर मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों की पदाधिकारी वरिष्ठ जन पूर्व पार्षद गण व आम कार्यकर्ता उपस्थित रहेंग। साथ ही अभी बताया कि पुराना नगर पालिका भवन के पास भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत के नेतृत्व में नवनिर्वाचित सिरोही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी का स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात गोल बिल्डिंग गजानन जी मंदिर दर्शन कर करेंगे।
