
जयपुर। जालोर-सिरोही सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी ने जयपुर मे मुख्यमंत्री आवास पर उपस्थित होकर WRCP योजना के तहत माही-कडाना के पानी को संसदीय क्षेत्र हेतू उपलब्ध करवाने के लिए पत्र सुपुर्द कर जल्द डीपीआर बनवाने हेतू आग्रह किया गया है।
पत्र में चौधरी ने बताया कि मानसून में माही नदी, सोम नदी एवं जाखम नदी का पानी कडाना बांध से ओवरफ्लों होकर समुंद्र में व्यर्थ बह जाता है। वर्ष 1984 से 2022 तक औसतन प्रतिवर्ष 125 टीएमसी व्यर्थ बह गया हैं। इस हेतु राजस्थान सरकार द्वारा वाप्कोस कम्पनी से उक्त व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को डायवर्ट कर पश्चिमी राजस्थान को देने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट हेतु वाप्कोस कम्पनी को 26.43 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं। वाप्कोस कम्पनी द्वारा रिवाईज्ड इंसेप्शन रिपोर्ट दिनांक 02.12.2024 के अनुसार 35 टीएमसी पानी कडाना बांध से ओवरफ्लों के रूप में 50 प्रतिशत निर्भरता पर उपलब्ध है। जिसकी पुष्टि अधिशाषी अभियंता, जालौर ने पत्र दिनांक 30.07.2024 एवं 03.12.22024 से होती है।
जालौर जिले को नर्मदा पेयजल योजना से जोड़ा गया है मगर समय पर आपूर्ति नहीं होने से आमजन प्रभावित हो रहा है। जालोर क्षेत्र में 216 गांव ऐसे है जो नर्मदा पेयजल से जुड़े हुए है, मगर वहां पर्याप्त मात्रा में नर्मदा जल उपलब्ध नही होने के कारण स्थानीय स्त्रोंतों से उपलब्ध जल को मिक्स कर सप्लाई किया जाता है। जिसमें 2.50 पीपीएम फ्लोराईड रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हाल ही में आप माननीय महोदय द्वारा प्रासंगिक पत्र दिनांक 18.06.2024 माननीय केन्द्रिय जलशक्ति मंत्री को प्रेषित कर कडाना बांध के मानसून में ओवरफ्लों में से 25 टीएमसी माही जल को जालौर को उपलब्ध करवाने हेतु गंभीरता पूर्वक विचार कर राजस्थान एवं गुजरात राज्य के राज्य स्तरीय अधिकारियों की मिटींग बुलाकर निष्कर्ष तक पहुँचने का निवेदन किया है। रिवाईज्ड इंसेप्शन रिपोर्ट (सर्वे फिजिबिलिटी रिपोर्ट) चीफ इंजीनियर आर.आर.बी. जयपुर को विभाग द्वारा प्रेषित कर दी गई हैं।
ताकि जालोर सिरोही की जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री केके विशनोई, पंचायती राज्य मंत्री सिरोही के विधायक ओटारामजी देवासी, मुख्य संचेतक एवं जालोर के विधायक जोगेश्वर जी गर्ग को भी बजट सत्र के दौरान माही कडाणा के पानी हेतू डीपीआर बनवाने हेतू राज्य सरकार मे पैरवी करने बाबत् पत्र लिखा गया है।
मुख्यमंत्री आवास पर जिले के प्रभारी मंत्री केके विशनोई ,राज्य मंत्री ओटारामजी देवासी, विधायक समारामजी गरासीया, धनारामजी मीणा,किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
