Search
Close this search box.

महाशिवरात्रि की पर्व पर भक्तों का लगा मेला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज। महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवगंज शहर में महादेव जी के मंदिरों को बहुत ही शानदार सजा कर मंदिरों को आकर्षण का केंद्र बनाया । शिवगंज में केलेश्वर महादेव, जगन्नाथ महादेव, सारणेश्वर महादेव आक्रिया , सारणेश्वर महादेव रायचंद कॉलोनी, गोपेश्वर महादेव सभी मंदिरों में आकर्षक आंगी से मंदिर को सजाया गया जिसमे भक्तों का दिन भर मेला जैसा जन सेलाभ उमड़ा।

केलेश्वर महादेव ट्रस्ट के मंत्री खेमसिंह चौधरी ने बताया की हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर में आंगी का श्रृंगार महा आरती व भक्तों का आना जाना दिन भर लग रहा, पूरे दिन प्रसाद का वितरण किया गया एवं रात्रि को भक्तों को साबूदाने की खीर का प्रसाद वितरण किया गया। कमेटी में अध्यक्ष गंगाराम गोयल, खेमसिंह चौधरी, कुंदनमल राठी, पुखराज अग्रवाल, सुभाष मित्तल, पुखराज गोयल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हिम्मत मल कुमावत सहित कई कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देते दिखे।

इसी प्रकार जागनाथ महादेव मंदिर में भी मंदिर ट्रस्ट के मंत्री गंगाराम गोयल के अनुसार मंदिर को फूलों की आंगी से सजाया गया एवं भाजपा की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तारा भंडारी व जिला अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रक्षा भंडारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दर्शन कर प्रदेश देश के लिए खुशियाली की कामना की। इसी क्रम में नगरपालिका शिवगंज के अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत ने भी दर्शन कर पूजा अर्चना की।ट्रस्ट कमेटी के बाबूलाल ग्वाला, कस्तुर्भाई, विनोद गुप्ता, शंकर लाल भाटी सहित कई भक्त मंदिर में प्रसाद वितरण में अपना सहयोग दिया।

इसी के साथ सारणेश्वर महादेव मंदिर आक्रिया में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने भी जिला अध्यक्ष भंडारी के साथ दर्शन किए एवं नगर के लिए शुभकामनाएं की कामना की।

सारणेश्वर मंदिर रायचंद कॉलोनी में मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष छगन भाई जरीवाला ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष मंदिर में दर्शनार्थियों का डाटा दिन भर लग रहा वह महादेव जी के दर्शन किए।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें