सिरोही 8 मार्च। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय सामान्य चिकित्सालय परिसर, सिरोही में संगोष्ठी भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर बधाई देते हुए कहां कि महिलाए विभिन्न क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। देवडा ने मातृशक्ति से आह्वान किया की बहन बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे असफ़लता व उतार चढ़ाव से निराश न होकर सदैव अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।

वार्ताकार वरिष्ठ योगाचार्य भीक सिंह भाटी ने कहां कि महिलाओं की घर परिवार को संभालने में अत्यधिक जिम्मेदारी होने के कारण अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती जिसके कारण एनीमिया, तनाव इत्यादि समस्याओं से गुजरना पड़ता है। भाटी ने मातृशक्ति से अनुरोध किया कि नियमित दिनचर्या, योग-प्राणायाम व संतुलित भोजन से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने कहा कि महिला समानता और सशक्तीकरण की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं मगर इन प्रयत्नों की गति को तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है, वहीं अपने परिवार और समाज के लड़कों को भी महिलाओं के सम्मान के लिए जागरूक करना जरूरी है। गहलोत ने मातृशक्ति से कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व लैंगिक मतभेद जैसी बुराइयों का विरोध करने की बात कही। गहलोत ने आपातकालीन स्थितियों में चन्द मिनटो में पुलिस सुरक्षा सुलभ कराने के लिए राजकोप सिटीजन एप हर महिला व बालिकाओं को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की आवश्यकता बताया।

महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुनीता रानी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार रखते हुए कार्यक्रम आयोजक व वार्ताकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग महाविद्यालय के स्टॉफ गण उपस्थित रहे।
