
शिवगंज । छावणी शिवगंज में सबकी पाठशाला एक ऐसी पाठशाला है जहाँ उन बच्चों को पढाया जाता है जिनके परिजन भिक्षा मांगकर गुजारा करते है। पूर्णतया अभावों में गुजर बसर करने वाले इन बच्चों को सेवा परमो धर्म संस्था शिवगंज ने कल स्कूल ड्रेस पैन पैंसिल रबर शॉर्पनर पट्टी पैन कॉपी किताब स्लेट मोजा बैल्ट टाई पानी का कैम्पर दरी चटाई बिस्कुट आदि वितरित किये । गत सर्दी के दिनो मे सेवा परमो धर्म द्वारा सभी बच्चों को गर्म स्वेटर और जैकेट दिये गये थे । सेवा परमो धर्म प्रमुख दूदाराम गेहलोत ने स्कूल संचालक करणसिंह और उनके साथियो को ऐसे बच्चों को निःशुल्क शिक्षित करने पर धन्यवाद दिया और आगे भी अन्य तरह की सहायता करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर मदन परिहार नन्दु सोनी मदन सुन्देशा दिनेश गेहलोत श्याम माली दिनेश सुन्देशा देवकिशन सोनी विष्णु अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल इन्द्रमल सोनी मन्साराम कुमावत अन्जु अग्रवाल अग्रवाल सुकन्या गेहलोत कोमल सोनी कुसुम परिहार और लियाना सोनी उपस्थित थे। सभी ने इन बच्चो के संग गुलाल लगाकर होली उत्सव भी मनाया । परमो धर्म ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
