Search
Close this search box.

सेवा परमो धर्म संस्था ने अंधे व्यक्ति को नेत्र ज्योति दिलाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवगंज । निकटवर्ती गाँव पोसालिया का एक नौजवान की किसी कारण से दोनो आँखें खराब हो गई और अंधा हो गया था । सेवा परमो धर्म द्वारा जनवरी 25 में जागनाथ महादेव मन्दिर शिवगंज में निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया था इस शिविर में विसाराम नामक व्यक्ति अपनी आँखें चैक कराने आया था लेकिन इनकी आँखो में कॉर्निया खराब होने की वजह से तारा संस्थान के डॉक्टरो ने अपने हॉस्पिटल के अलावा कहीं ओर इलाज कराने की सलाह दी । तब सेवा परमो धर्म की सलाह पर रेटिना फ़ाउन्डेशन अहमदाबाद में इसकी जाँच कराई गई । वहाँ के डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज को किसी व्यक्ति द्वारा नैत्रदान की हुई आँख से प्रत्यारोपण करके ईलाज करना पड़ेगा और लगभग 80000 से 90000 रुपये का खर्च होगा । मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर सेवा परमो धर्म ने यह काम अपने हाथ में लिया और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके हॉस्पिटल में बुकिंग कराई । नैत्रदान द्वारा आँख मिल जाने पर हॉस्पिटल अहमदाबाद ने मरीज को बुलाया और नैत्र प्रत्यारोपण कर मरीज को नैत्र ज्योति दिलाइ । अब मरीज जो पूर्णतया अंधा हो चुका था उसे एक आँख से दिखना शुरू हो गया है और वह अपनी आगे की जिन्दगी बेहतर ढंग से जी पायेगा । सफल ऑपरेशन हो जाने के बाद सेवा परमो धर्म के सदस्य पोसालिया में वीसाराम के निवास पर हालचाल पूछने गये । वीसाराम ने बताया कि उसकी आँख का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है जिससे उसके परिवारजन और सेवा परमो धर्म के सभी सदस्यों ने खुशी और संतोष व्यक्त किया । इस अवसर पर दूदाराम गेहलोत मदन परिहार विष्णु अग्रवाल नन्दु सोनी राजेन्द्र अग्रवाल मंसाराम कुमावत देवकिशन सोनी और कालूराम मौजूद थे ।
ज्ञात रहे कि सेवा परमो धर्म द्वारा इस वर्ष में आँखो की निःशुल्क चिकित्सा के तीन शिविर आयोजित किये जा चुके है और इनमें कुल 136 व्यक्ति मोतियाबिन्द लैन्स प्रत्यारोपण के बिना किसी खर्चे के सफल ऑपरेशन करवा चुके है।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai