शिवगंज । नगर के क्रांति चौराहे के पास स्थित श्री कैरेलश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला गैर मेला इस वर्ष भी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
गैर नृत्य और सम्मान समारोह मेले में पूरे क्षेत्र में गैरिये की धमचक रही। ढोलकी की थाप पर नर्तक गैर नृत्य में तल्लीन होकर झूमते रहे। इस अवसर पर अतिथि समाजसेवी अमृतलाल एरन, प्रवीण अग्रवाल, बाबूलाल ग्वाला,और सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल सुथार उपस्थित रहे।

केलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री खेम सिंह चौधरी ने बताया कि गैर नर्तकों एवं अतिथियों का गंगाराम गोयल अध्यक्ष, पुखराज गोयल उपाध्यक्ष, हिम्मतमल कुमावत ,नारायण लाल कोषाध्यक्ष, हरिओम एवं सोनाराम मीणा सदस्य ने फूल माला, साफा और शाल पहनाकर सम्मान किया।
भजन गायिका सीता कुमावत, दुर्गा गहलोत, सरस्वती सोनी, भंवरी देवी, चंदा सुथार, आशा कुमर देवड़ा, संतोष घांची, रीना गहलोत, वीणा शर्मा, गीता बोरणा सहित सैकड़ों महिलाओं ने फूलों के साथ होली खेलते हुए भजनों की मधुर प्रस्तुति दी।
प्रसाद एवं पारितोषिक वितरण
गैर नृत्य में भाग लेने वाले नर्तकों को कुमावत अगरबत्ती उद्योग की ओर से पूर्व पार्षद पंकज कुमावत द्वारा प्रसाद एवं पारितोषिक वितरित किए गए।
इस अवसर पर वयोवृद्ध समाजसेवी देवाराम कुमावत को साफा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मेला शुभारंभ एवं अन्य गतिविधियां
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कैरेलश्वर महादेव की पूजा-अर्चना से हुआ। मेले की उद्घोषणा अशोक गहलोत ने की।
इस दौरान पूर्व पार्षद अशोक कुमावत, लक्ष्मण परिहार, मोहनलाल सोलंकी, नैनमल जैन, हिम्मतमल भाटी, पुजारी भरत कुमार त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
