शिवगंज हिंगलाज फार्मा के नाम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिरोही सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार का ₹100000/- का चेक रात्रि को नारायण लाल छुहारा को मिला।

जिसने राजस्थान टीवी 24 से संपर्क किया व चेक कार्यालय में जमा कराया और बताया कि जिस किसी का चेक है उन्हें तक इसको पहुंचा दिया जाए इस ईमानदारी के लिए राजस्थान टीवी 24 के संपादक कुंदनमल राठी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया व चेक सुरक्षित रखकर हिंगलाज फार्मा तक पहुंचाने का जमा लिया।
