कालंद्री में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संगोष्ठी,प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन–

सिरोही 26 मार्च । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा संगोष्ठी,प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी द्वारा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, कालंद्री मे जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरो की छतो के ऊपर सौर ऊर्जा प्रणाली के महत्व व सब्सिडी के प्रावधान, सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने की प्रक्रिया, पात्रता व बचत के साथ ब्याज दर एंव संविधान के 75 वर्ष पर हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान,जल संरक्षण इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

राज्य स्तरीय सम्मानित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी ने बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के लिए होने वाले दुष्परिणाम पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र के परियोजना समन्वयक सीताराम ने नशे का मानव समाज पर होने वाले घातक प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया व विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool