आदर्श घोटाले की सम्पत्ति खुर्द बुर्द कर रही है सरकार- संयम लोढा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिरोही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आयोजित

दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

मँत्री व सांसद अपनी भूमिका स्पष्ट करें

अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा को दूरभाष पर पूरी जानकारी दी, दस्तावेज भेजे

सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि राजस्थान सरकार बताये कि कौनसा नियम है जिसके तहत प्रर्वतन निदेशालय ईडी द्वारा अटैच की गई सम्पत्ति को बिना उसकी अनुमति के किसी अन्य के खाते में चढाया जा सकता है इतना ही नही सम्पत्ति को बाजार मूल्य से कहीं कम दर पर बिना पर्वतन निदेशालय की अनुमति के निलाम किया जा सकता है। लोढा ने कहां कि यदि
पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी इस खेल में यह कारनामा किया है तो इस कारनामे में शामिल उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी को निलंबित किया जाना चाहिए। लोढा ने कहां यह सम्पूर्ण मामले की जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोडा को दूरभाष पर दी है और उन्हें दस्तावेज भेजे है। लोढा सिरोही डाक बंगले में सिरोही ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहां कि भारत सरकार के प्रर्वतन निदेशालय ने 8 अप्रैल 2019 को वित्त विभाग के आईजी स्टाम्प के महानिरीक्षक मुद्रांक व पंजीयन को उन सम्पत्तियों की सूची भेजी थी जिन्हें पर्वतन निदेशालय ने अटैच किया था इनमें से कुछ सम्पत्तियों का नामांतरण गत वर्ष व इस वर्ष बिना प्रर्वतन निदेशालय भारत सरकार की अनुमति के लिक्विडेटर के नाम खोल दिया गया और उसमें से लिक्वीडेटर ने निलामी कर एक सम्पत्ति का बेचान भी कर दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से पूछा कि हाउसिंग बोर्ड के पास जो 22 बीघा जमीन है उसकी क्या बाजार दर है तो कार्यकर्ताओं ने कहां कि 1 करोड रूपये बीघा तो लोढा ने कहां कि इससे आप अंदाजा लगा लो कि सिरोही जिले की जनता को लूटने के लिए कितना बडा खेल चल रहा है। जिस भूमि की निलामी की गई है वह प्रर्वतन निदेशालय द्वारा दी गई सूची में चार नंबर पर अंकित है। लोढा ने कहां कि प्रर्वतन निदेशालय द्वारा सम्पत्ति अटैच करने का 2019 में महानिरीक्षक मुद्रांक को दिया गया पत्र वित्त विभाग के द्वारा सिरोही जिला कलक्टर व उपंजीयक कार्यालय को भी भेजा गया था इसके बाद भी इतना खेल खेला गया है।

इस अवसर पर लोढा ने कहां कि 15 माह में नगरपरिषद की दशा बिगाड कर रख दी है। सिरोही नगर परिषद में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। जनता को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व राशन में सीडिंग के लिए दर दर भटकना पड रहा है। सिर्फ बंदी का खेल है, जनता समस्याओं के लिए भटक रही है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है। जो बजरी के लिए पैसा दे रहा है, उसका ट्रेक्टर चल रहा है। भाजपा के लोग इस राज में ओर ज्यादा दुखी है। वो अपना
दुख किसको जाकर बताये। मन बना लो, जनता के सुख दुख में खडे रहो। डोडा तस्करी हो रही, नशा खुले आम बेचा जा रहा है, हमारा युवा नशे में बर्बाद हो रहा है लेकिन कोई बोलने वाला नही है। सडक पर आये बिना, कोई समस्या का समाधान नही होगा। कांग्रेस ने जब भी कोई भी जनहित की समस्या को लेकर
धरना दिया हो तो लोगो के कार्य भी हुए है।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी एडवोकेट अश्विनी कुमार ने कहां कि कांग्रेस हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहने वाली पार्टी हैं। जो कार्यकर्ता निष्क्रिय रहेगा उसे पार्टी का कोई दायित्व नहीं मिलेगा। जनता के सुख दुख में खड़ा रहना हमारा फर्ज हैं, बूथ को मजबूत करे, जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने भी संबोधित किया।

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रतन माली कांग्रेस के कार्यकर्ता जेसाराम जी मेघवाल में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल सहित अन्य कांग्रेस की पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया इस मौके पर समस्त मंडल जावाल मंडल अध्यक्ष शैतान सिंह रावना, कालंद्री मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह नून,बर्लूट मंडल अध्यक्ष प्रतापराम मेघवाल, प्रकाश प्रजापति, ब्लॉक संगठन महामंत्री कल्पेश त्रिवेदी,ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवलाल घांची,शंकर लाल राजपुरा, खीम सिंह राठौर,मोहन लाल सिरवी,ईश्वर पुरोहित,दीपाराम वाडेली,तेजाराम मेघवाल,नारायण लाल सुथार,पुनीत अग्रवाल,गोविंद भाटी,रतन लाल कुम्हार,मूलाराम वागरी,देवाराम,राजेंद्र माली,प्रवीण कुमार जाटोलिया, कांतिलाल खत्री पुनीत जैन ,प्रवीण जाटोलिया , शंकर लाल माली नैनाराम माली, नारायण डांगी शैतान मेघवाल जयंतीलाल माली प्रवीण सिंह निंबोड़ा मौजूद थे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जवाई पुलिया हुआ खोखला, शिवगंज सुमेरपुर के बीच आवागमन हुआ प्रभावित – पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शीघ्र मरम्मत की उठाई मांग – लोढ़ा ने कहा,यह सरकार का निकम्मापन की स्वीकृति के डेढ़ साल बाद भी पूल का निर्माण नहीं शिवगंज। जवाई बांध से छोड़े गए प्रचुर मात्रा में पानी के कारण जवाई पुलिया की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका अवलोकन करने के लिए सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे। उन्होंने पुलिया का निरीक्षण किया और उसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मीडिया से बातचीत में संयम लोढ़ा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूर्णतः निकम्मापन है। वर्ष 2024 में जवाई पूल के निर्माण की स्वीकृति हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद आज तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अब बांध से पानी छोड़ने के कारण पुलिया के अंदर की संरचना पूरी तरह खोखली हो चुकी है। नुकसान का सही आकलन तो पानी के बंद होने के बाद ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने रविवार को दावा किया था कि दो दिन में पुलिया से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा सम्भव नहीं लगता। जवाई बांध में अभी भी भारी पानी की आवक बनी हुई है, जिससे कई दिनों तक निकासी जारी रहेगी और नदी में पानी का तेज बहाव बना रहेगा। पुलिया डेमेज होने के कारण आम नागरिकों को शिवगंज से सुमेरपुर पहुंचने में आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है। पूर्व विधायक लोढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वोच्च प्राथमिकता पर कार्य शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिया के खंबे भी टूट चुके हैं, जिसका आकलन कर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि आमजन को इस कठिनाई का सामना लंबे समय तक न करना पड़े। संयम लोढ़ा ने यह भी सुझाव दिया कि पुल के निर्माण को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, इसलिए रिवर फ्रंट साइड को नुकसान न पहुंचाते हुए रपट वाली साइड में पूल को 4 मीटर तक बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह रिवर फ्रंट शिवगंज-सुमेरपुर के लोगों के लिए एक प्रिय जगह बन चुकी है, अतः इसका सौंदर्य एवं उपयोगिता दोनों बरकरार रखी जाए।