Search
Close this search box.

शून्य काल के दौरान सांसद चौधरी ने लोकसभा में कड़ाना बांध का उठाया मुद्दा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली,26 मार्च। बुधवार को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान माही एवं कड़ाना बांध का मुद्दा उठाया।
सांसद चौधरी ने कहा कि जालोर सिरोही में कम वर्षा के होने से भू-जल स्तर बहुत भारी गिरावट आयी है जिसके कारण दोनो जिले डार्क जोन घोषित हो चुके है।खोसला कमेटी की रिपोर्ट 1 सितम्बर 1965 के अनुसार गुजरात राजस्थान के बीच बोर्डर पर कडाणा बांध बनाना प्रस्तावित था। उस समय दिनांक – 01 अक्टूबर 1966 को राजस्थान एवं गुजरात सरकार के बीच माही जल बंटवारा समझौता में कडाणा बांध का निमार्ण हुआ था।
समझौते के अनुसार गुजरात के खेडा जिले को कडाणा बांध से पानी तब तक मिलेगा जबतक नर्मदा का पानी नही आता है चुकि अब नर्मदा का पानी गुजरात के खेडा जिले को मिल रहा है तो स्वत ही समझौते के अनुसार कडाना और माही बांध के पानी का 2/3 भाग राजस्थान के सिरोही जालोर तय हो चुका था। जो समझौता के अनुसार सिरोही जालोर के हक पानी मिलना
था मगर नही मिला ,जो कि पानी कडाना बांध का ओवर फलो हो कर सुजलाम नहर के द्वारा पानी को बहकर समुद्र मे जा रहा है वापकॉस कम्पनी गुडगाव द्वारा सर्वे कर जिसमे बताया गया कि 37 साल में 27 बार ओवरफलो होकर 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र मंे बहकर बर्बाद हो गया है।
सांसद चौधरी ने सरकार से अनुरोध किया कि जो पानी समुद्र मे बह कर जा रहा है उसे हेतु राजस्थान सरकार और गुजरात सरकार का संयुक्त बैठक बुला कर डी0 पी0 आर0 बनाकर कार्य स्वीकृत की जाए । जवाई नदी सुमेरपुर शिवगंज आहोर जालोर सायला होते हुए बाडमेर तक जाती है। इस नदी के किनारे बसे सारे गॉव पानी का इस्तमाल पेयजल और सिंचाई के लिए करते है।
जवाई बांध के निमार्ण के बाद से लेकर अबतक जवाई नदी मे प्रवाह नही होने से भूजल स्तर गिरता जा रहा है कई वर्ष पूर्व मे अच्छी बरसात होने से पानी से सहयोगी नदियो से पानी आता था। पिछले कई वर्षो से कम बरसात होने के कारण नदी मे पानी नही आया है इसी कारण नदी के किनारे के कुआ सूख गए है और बोरवेल 600 से 800 फिट नीेचे चला गया है । नीचे से खारा पानी आने से भूमि दिन प्रति दिन खराब हो रही है । इसी कारण किसानो और जनता की मॉग है कि जवाई नदी हेतू जावई बांध के पानी का हिस्से तय कर जवाई नदी मे डाल कर जवाई नदी को पुनर्जीवित किया जाए ।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें