

शिवगंज । संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकरजी के 134वें जन्म जयंती वर्ष एवं महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा फुले के 198 वें जन्म जयंती पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) पिछले 25 वर्षों से लगातार सामाजिक समरसता गोष्ठी का आयोजन कर रहा है । 11 अप्रेल 2025, सायं 5.00 बजे पीएम श्री रा.उ. मा. विद्यालय, कॉलेज मार्ग, शिवगंज में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी की अध्यक्षता व मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत शिरकत करेंगे एवं प्रदेश पर्यवेक्षक शैतानसिंह राठौड प्रदेशाधयक्ष शिक्षा संघ राष्ट्रीय एवं विशिष्ट अतिथि मांगीलाल गर्ग (सेवानिवृत) ,जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीणा,शंकरलालजी रमेशा(ACBEO,शिव) पुराना जोगापुरा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।
