
शिवगंज । बन्दर सेवा संस्थान सुमेरपुर द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष में कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर में हरे चारे की दो ओर सूखे चारे की दो दो ट्रॉलियां गौ सेवा में उपलब्ध कराई। बन्दर सेवा संस्थान बन्दर सेवा के साथ साथ अन्य सेवा के प्रकल्पों में अग्रणीय भूमिका निभाते हे,इस पुनीत कार्य में विजय भाटी,हरीश परमार,किशोर भाटी,प्रकाश भाटी,मुकेश भाटी,निकेश जोशी,संजूभाई जैन,गोपाल भाटी,दिनेश गेहलोत,बस्तीमल, धर्मेन्द्र बोराना का सहयोग रहा ।

कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति के उपाध्यक्ष जोपसिंह परमार, मंछाराम कच्छवाह प्रेमचंद बरूत जोधराज देवड़ा ने बन्दर सेवा संस्थान के सदस्यों का स्वागत अभी नंदन किया।
इस अवसर पर कैलाश सैन किरण मालवीय , प्रतापराम माली, भगवतीलाल मालवीय एवं गोशाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।यह जानकारी सेवा संस्थान की कोषाध्यक्ष प्रेमचंद बरूथ ने दी।
