Search
Close this search box.

देवासी समाज धर्मप्रेमी समाज हैं, जहा महापुरुषों ने जन्म लिया – संयम लोढ़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोढ़ा ने लंकोपति मामाजी वीर बावसी के नव निर्मित मंदिर के प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग

शिवगंज। देवासी समाज धर्मप्रेमी समाज है। देवासी समाज में जन्म लिये बडे बडे संत और आचार्य हुए हैं। सनातन धर्म और जैन धर्म दोनो में ही उनकी भारी प्रतिष्ठा है, उनकी समाधि पर दूर दूर से लोग आते है। मुगलो के खिलाफ सिरोही के हित में हुई लडाई में भी देवासी समाज का अहम योगदान रहा है। लोढ़ा जोयला शिवगंज में देवासी समाज के श्री लंकोपति मामाजी वीर बावसी के नव निर्मित मंदिर के प्रतिष्ठा को संबोधित कर रहे थे।

संयम लोढ़ा ने कहा कि सनातन धर्म में लिखा है कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। हमारा भी पहला कर्तव्य है कि हम सभी को साथ लेकर आगे बढे ताकि हमे किसी भी कठिनाईयों का सामना नही करना पडे।

लोढ़ा ने कहा कि अर्बुदा देवी की भूमि पर अनेक स्थानों पर जन्म लिये संतो ने अनेक स्थानों पर तप किये है वे आज भी मौजूद है।इतना ही नही अक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष में भी देवासी समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहां कि समाज को स्त्री शिक्षा पर विशेष ध्यान देने
की जरूरत है। यह समझना चाहिए कि एक लडकी के पढने से दोनो तरफ के परिवार आगे बढते है और परिवार में चेतना आती है।देवासी समाज ने ऐसे ऐसे साधु संत दिये जिन्होंने ना केवल हिंदू धर्म को बल्कि पूरे मानव समाज को अपने ज्ञान से आलोकित किया हैं। सिरोही जिले के देवासी समाज से निकले कई साधुओं का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरे विश्व को अपने ज्ञान और तपस्या से लाभान्वित किया है। लोढा ने देवासी समाज से बालिका शिक्षा को बढावा देने की अपील की।बेटियां पढ़कर समाज का नाम रोशन करेगी और कुल का नाम रोशन करेगी। उन्होंने इस दौरान समाज बंधुओं को संकल्प दिलाया कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है।शिक्षा से जुडने के बाद बेटियां अपने पैरो पर खडी होती है और आने वाली कठिनाईयों का मजबूती से मुकाबला करती है। उन्होंने कहा कि समाज के कई भामाशाह समाज के विकास के लिए प्रगतिशील है, हमें खुशी है कि समाज एकजुट होकर शिक्षा में अब आगे बढ़ेगा बेटे बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाएगा।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष झालाराम देवासी मंदिर के पुजारी फताराम जी, नरसाराम देवासी, टीलाराम देवासी, बदाराम कुम्हार, मंगल सिंह राजपूत, मंशाराम माली आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Rajasthan Tv 24
Author: Rajasthan Tv 24

Leave a Comment

और पढ़ें