शिवगंज । शिवगंज डाक बंगला में राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा सिरोही जिले के दो दिन दौरे पर आने से शिवगंज डाक बंगले में पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर रक्षा भंडारी के सानिध्य में शिवगंज डाक बंगला में 11 अप्रैल रात्रि को सभी मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

शिवगंज मंडल अध्यक्ष तारा राम कुमावत ने बताया कि सिरोही विधानसभा में शिवगंज क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा का स्वागत अभिनंदन किया इसी के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत अभिनंदन किया ।

स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में शिवगंज मंडल के मंडल उपाध्यक्ष कुंदनमल राठी, हिम्मतराम भाटी, महामंत्री नरेश सिंधी, रूपेश देवासी, आनंदीबेन, वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल, प्रकाश भाटी ,जितेंद्र कोठारी, मोहन मेघवाल, भरत सुथार, तेज कवंर, मदन पूरी, लक्ष्मण परिहार, मोहनलाल सोलंकी, अशोक कुमावत, अमजद खान, राजेंद्र पुरोहित, महेंद्र दवे, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
